हॉट चॉकलेट का ले मजा

hot chocolate

सामग्री:-
गर्म दूध एक कप
चॉकलेट डिरिकिंग पाउडर 2 खाने का चम्मच
पानी 2/1 कप
चीनी 1 खाने का चम्मच
फ्रेश क्रीम गार्निश के लिए
चॉकलेट गार्निश के लिए
जरा इसे भी पढ़ें : घर पर बनाएं लाजवाब आम का खीर

विधि:- पहले एक पैन में एक खाने का चम्मच चीनी और 2 खाने का चम्मच चॉकलेट डिरिंकिंग पाउडर 1/2 कप पानी के साथ मिक्स कर लें। अब इसे इतना पकाएं कि उबाल आ जाये। फिर इसमें एक कप गर्म दूध डालकर 2 मिनट के लिए पका लें।
जरा इसे भी पढ़ें : चिकन सीख कबाब : आसान और बहुत स्वादिष्ट

सर्व करने से थोड़ा पहले दुबारा 1 मिनट के लिए मिक्स करें, जब तक मिक्स कि वह फोमी हो जाये। अब उसे एक मग में निकालें, फ्रेश क्रीम और किसी भी चॉकलेट से गार्निश कर सर्व करें।
जरा इसे भी पढ़ें : ऐसे जानिए खरबूजे मीठे है या नहीं