हाॅट अभिनेत्री सनी लियोन बनी माँ

Sunny leone

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने 21 महीने की बच्ची को गोद ले लिया। सनी लियोन फिल्म नगरी में बोल्ड दृश्य करने की वजह से मशहूर हैं और अभी तक किसी भी बड़े अभिनेता के साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवानशी नहीं हुई जबकि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में आइटम सांग किया था।
Sunny leone twitter
अभिनेत्री ने पिछले महीने माँ बनने की इच्छा जताई थी लेकिन साथ प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के कारण इस तरह के किसी भी कदम से परहेज किया था लेकिन अब अभिनेत्री मां बन गई हैं। सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर ने महाराष्ट्र के शहर लातूर के अनाथालय से 21 महीने की बच्ची को गोद लिया है, जिसका नाम उन्होंने नशा कोर वेबर रखा है।
Sunny leone with baby
अभिनेत्री और उनके पति ने बच्ची को गोद लेने पर खुशी जाहिर की हैं जिसका इजहार उन्होंने अपने सोशल साइट ट्विटर पर भी किया है। सनी लियोन का कहना था कि 2 साल पहले अनाथालय जाने पर ही बच्चा गोद लेने का निर्णय लिया था और इस बच्ची को देखते ही प्यार हो गया था जिस पर हमने उसे गोद लेने की ठान ली। उन्होंने कहा कि मेरे और वेबर के लिए सब कुछ नया है और हमने 3 सप्ताह में ही सारी कार्रवाई पूरी की है जो कि कठिन काम था।
जरा इसे भी पढ़ें :  sunny leone अपने इस खास अंग का करवाना चाहती हैं बीमा
जरा इसे भी पढ़ें :  सनी लियोन का भाई पैसे कमाने के लिए करता था वो काम जो कोई भाई नहीं करता होगा
जरा इसे भी पढ़ें :  देखिए पंजाबी अभिनेत्री का हाॅट फोटोशूट