Housing and Urban Development Corporation Ltd.
देहरादून। Housing and Urban Development Corporation Ltd. उत्तराखंड राज्य के आवास एवम इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में हडको द्वारा अहम योगदान दिया जाएगा। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि (हडको) आवासन एवम शहरीकार्य मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने उत्तराखंड राज्य के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू से बैठक की|
श्री भार्गव द्वारा जानकारी दी कि हडको द्वारा अब तक उत्तराखंड में रु 778 करोड़ के परियोजना कार्यों पर हडको द्वारा वित्तीय सहयोग दिया है। संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको द्वारा उत्तराखंड राज्य की विकास योजनाओं में निकट सहयोग देने का प्रस्ताव रखा तथा अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में हडको द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए रु 750 करोड़ वित्तीय आवंटन रखा है।
इस संदर्भ में अवगत कराया गया की प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत देहरादून , हरिद्वार एवम उधम सिंह नगर में गरीबों के लिए आवास योजना को वितीय पोषण का भी प्रस्ताव रखा। जिससे जल्द इन कमजोर एवम अल्प आय वर्ग को आवास आवंटित हो सके एवम भारत सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
हडको द्वारा राज्य के विकास प्राधिकरणों की आवास योजनाएं, भूमि अधिग्रहण, मेट्रो ,बहुमंजिल पार्किंग एवम व्यवसायिक केंद्र,हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर ,पुलिस आवास, कंसल्टेंसी सर्विसेज में मास्टर प्लानिंग, फिसिबिलिटी स्टडीज आदि विभिन्न क्षेत्रों में वित्तीय एवं तकनीक सहयोग का प्रस्ताव रखा।
उत्तराखंड पुलिस हेतु अन्य राज्यो की भांति पुलिस आवास कॉर्पोरेशन गठन का भी सुझाव दिया जिससे पुलिस विभाग के कर्मियों को आवास एवम पुलिस आधुनिकरण थानों की योजना क्रियान्वित की जा सकती है। श्री भार्गव द्वारा बैठक में हडको द्वारा अन्य राज्यों में दिए गए सहयोग एवम योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस बैठक से उम्मीद है राज्य में विकास में तेजी आ सकती है।इस बैठक में हडको से संयुक्त महाप्रबंधक वित् अशोक लालवानी एवम विवेक प्रधान उपप्रबंधक भी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
अगले चार माह में उत्तराखण्ड में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
भू कानून : अनशन पर बैठे उक्रांद नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नूपुर गुप्ता, अर्चना सिंघल एवं रीना बनी तीज क्वीन