हुवाई ने अपने ब्रांड ऑनर के दो सबसे सस्ते स्मार्ट फोन ऑनर वी नाइन प्ले और ऑनर सिक्स प्ले इंट्रोड्यूस करा दिए हैं। इन दोनों फोन को वृहस्पतिवार से चीन मैं ब्रिक्री के लिए पेश किया गया है और संभव है कि यह भारत समेत अन्य देशों में भी इंट्रोड्यूस कराए जाऐंगे। ऑनर वी नाइन प्ले फीचर्स के लिहाज से दूसरे फोन से बेहतर है।
जरा इसे भी पढ़ें : चीनी कंपनी बना एप्पल और सैमसंग के लिए खतरा
इस डिवाईस में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जबकि मीडीया टेक एमिटी 6750 प्रॉसेसर मौजूद है। यूजर्स इस फोन में तीन या चार जीबी वाले वर्जन का चुनाव कर सकते हैं जबकि इंटर्नल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माईक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसके बैक पर 13 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सल कैमरा मौजूद है।
इस फोन में 3000 एमए एच बैट्री और एंड्रॉयड नोगीट ऑप्रेटिंग सिस्टम भी मौजूद है। ऑनर सिक्स प्ले 5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ है जबकि मीडीया टेक एमिटी टी 6737 प्रॉसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है जबकि माईक्रो कार्ड सपोर्ट के साथ उसे बढ़ाया जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : एलजी के नए स्मार्ट मोबाइल की तस्वीरे लीक
इस फोन में एंड्रॉयड मार्श मेलो ऑप्रेटिंग सिस्टम, आठ मेगा पिक्सल रियर जबकि 5 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑनर वी नाइन प्ले की कीमत 999 चीनी युआन जबकि ऑनर सिक्स प्ले 599 युआन है, यानी उन्हें कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाले फोन करार दिया जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए हुवाई नोवा 2 और नोवा 2 प्लस के बारे में