हडको देगा उत्तराखंड पुलिस आवासीय योजना में सहयोग

HUDCO will support Uttarakhand Police Housing Scheme
हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव डीजीपी से भेंट करते हुए।

HUDCO will support Uttarakhand Police Housing Scheme

देहरादून। HUDCO will support Uttarakhand Police Housing Scheme हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार एवम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय से भेट की तथा उत्तराखंड पुलिस की भावी आवासीय योजनाओं में हडको के सहयोग देने का प्रस्ताव रखा। 

अशोक कुमार ने अवगत कराया कि उत्तराखंड पुलिस आवासीय एवम पुलिस थानों के नवीनीकरण के लिए प्रयासरत है। हडको के सहयोग से राज्य में से पुलिस आवासों के निर्माण से पुलिस कर्मियों को कार्यक्षमता एवं जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

संजय भार्गव ने बैठक में बताया कि हडको द्वारा पिछले 10 वर्षो में 3000 करोड़ से ज्यादा के पुलिस आवास एवं पुलिस इन्फ्रास्ट्चर की परियोजनाएँ पूरे देश में क्रियान्वित की जा चुकी है। इस बैठक  से भविष्य  में हडको के सहयोग पुलिस आवासीय योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

योजना के प्रस्ताव को कार्य स्वरूप देने हेतु हडको की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस बैठक में हडको से अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक एवम् बी0एस0 चैहान भी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मना ईद-उल-अजहा का त्योहार
पंचतत्व में विलीन हुए कांग्रेस नेता अम्बरीश कुमार, बेटी ने दी मुखाग्नि
मृतक लोगों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री, हर संभव मदद का भरोसा दिया