Husband murdered Wife on suspicion of illegal relationship
देहरादून। Husband murdered Wife on suspicion of illegal relationship बुटीक संचालिका कामना रोहिल्ला का मर्डर उसके पति अशोक उर्फ कपिल रोहिल्ला ने अवैध रिश्तों के शक और उधार लिये गये पैसे से पीछा छुडाने के लिये कराया था।
पुलिस ने बुधवार को अशोक के सरधना निवासी दोस्त दीपक शर्मा और उसके छोटे भाई गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
साथ ही पुलिस कप्तान ने आयोजित पत्रकार वार्ता में यह भी खुलासा किया कि रिंकू उर्फ अजय वर्मा की गत वर्ष नवंबर में हत्या कर शव को राजस्थान के जंगल में फेंक दिया गया था।
यह दोनों हत्याएं अशोक ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। अस्पताल में भर्ती आरोपी पति को पुलिस निगरानी में रखा गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया गया है।
नेहरू कालोनी के माता मंदिर रोड़ निवासी बुटीक संचालिका कामना रोहिल्ला की 29 अगस्त की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि पति अशोक उर्फ कपिल रोहिल्ला पेट में गोली लगने से घायल हो गए थे।
रिश्तेदार रिंकू को आरोपी बनाया था
अशोक ने इस मामले में अपने रिश्तेदार रिंकू को आरोपी बनाया था। उस दिन से ही पुलिस रिंकू की तलाश में जुटी है। पुलिस पहले दिन से ही घटना की कहानी को लेकर सवाल उठा रही थी।
पुलिस ने रोहिल्ला परिवार से जुड़े लोगों से लंबी पूछताछ की थी, जिसमें कई तरह की बातें सामने आई थी। पुलिस ने एक-एक कर कई पहलुओं पर जांच पड़ताल की।
इसी बीच सोमवार को आईसीयू से वार्ड में भर्ती हुए कामना के पति अशोक से लंबी पूछताछ की, जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए। पुलिस ने रोहिल्ला परिवार से जुड़े लोगों से लंबी पूछताछ की थी, जिसमें कई तरह की बातें सामने आई थी।
पुलिस ने एक-एक कर कई पहलुओं पर जांच पड़ताल की। जिस पर सामने आया अशोक के सरधना, मेरठ के रहने वाले दोस्त दीपक का उसके घर अकसर आना-जाना था जब पुलिस ने दीपक के बारे में अधिक जानकारी एकत्र काने हेतु पुलिस टीम को एसके घर भेजा तो वह व उसका छोटा भाई घर से नदारद मिले।
दोनो भाई मेरठ से राजस्थान भागने की फिराक में थे
पुलिस को जांच में पता चला कि दीपक का छोटा भाई गौरव घटना वाले दिन दून आया था। पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर कि दोनो भाई मेरठ से राजस्थान भागने की फिराक में हैं, दोनो को दौराला, सरधना रोड से गिरफ्त में ले लिया।
दोनो ने पुलिस को बताया कि अशोक को कामना के चरित्र पर हमेशा संदेह रहता था और उसने कामना केे साथ मिलकर बाजार और फाइनेंस कंपनी से काफी पैसा उधार ले रखा था जिसके लौटाने की असल जिम्मेदारी कामना की थी।
इधर कुछ समय से कामना के एक फाईनेन्सर आयुष नाम के युवक से काफी दोस्ती हो गयी थी जिसे लेकर भी अशोक गुस्से में था। इसी के चलते अशोक ने दीपक के साथ मिलकर पहले रिंकु की हत्या कर व बाद में कामना की हत्या कर आरोप रिंकु पर लगा साफ बचने की साजिश रची।
गत 29 अगस्त को गौरव ने कामना के सर में गोंली मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में शातिर अशोक के कहने पर उसके पेट में बांयी तरफ गोली मार दी।
जरा इसे भी पढ़ें
दून में खुलेगा प्रदेश का पहला हवाई जहाज रेस्टोरेंट ऐरोडाइन
अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों को गोद लिया
ड्रोन उड़ाने के लिए लेनी होगी डीजीसीए की अनुमति