पाकिस्तान के लाहौर में फेसबुक पर फेक आईडी की वजह से एक शख्स ने अपनी बीबी को घर से
बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने जिला एंव सत्र न्यायालय में याचिका दायर की। याचिका दायर में यह
कहा गया है कि उसके नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शगुफ्ता रानी नाम की एक महिला ने कोर्ट में याचिका दायर की हैं कि उसके पति ने न केवल फेक
आईडी की वजह से उसे घर से बाहर निकाल दिया बल्कि वह अपने पत्नी से अलग होने की सोच
रहा था। रानी ने कहा कि बहुत समय पहले ही सोशल मीडिया का प्रययेग करती थी,
तभी आरोपी
राजा खलील ने उसकी असली आईडी से उसकी तस्वीर को डाउनलोड कर ली था एंव उसके नाम
एंव तस्वीरों के साथ उसकी फेक आईडी बना ली। याचिकाकर्ता के मुताबिक फेक आईडी के बारे में
तब पता चला जब आरोपी खलील ने भाई को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके अलावा उसे अपमानित
करने के लिए भेजी। पीड़ीता का कहना है कि इस कृत्य से उसकी शादीशुदा जिंदगी पर बुरा असर
पड़ा है। अब वह इससे ज्यादा अपमान नहीं कर सकती। उसने कहा कि उसको लेकर संबंधित
अधिकारियों से संपर्क भी किया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। तब उसने कोर्ट से गुहार लगाई। तब
कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कर ली।