I am extremely happy to be a witness to this divine festival
देहरादून। I am extremely happy to be a witness to this divine festival मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल मुख्यमंत्री आवास स्थित देवालय में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर श्री रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ किया। इसके उपरांत उन्होंने आवास परिसर में स्थित गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में श्री राम मंदिर के रूप में सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बनना हम सभी के लिए परम सौभाग्य का क्षण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष व अनेक राम भक्तों के बलिदानों के बाद इस भव्य व दिव्य महोत्सव का साक्षी बनकर अत्यंत प्रफुल्लित व हर्षित हूँ। राम जन-जन के हैं, राम हर कण-कण में हैं। इस पावन अवसर पर चहुँदिशि आनंद, उत्साह तथा उल्लास है, संपूर्ण जगत में एक अलग ही तरंग और उमंग है।
कारसेवकों के बलिदान, अनेक सन्तों की तपस्या, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरुप आज परम पावन अयोध्यापुरी में श्रीरामलला अपने नव्य, दिव्य व भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। pic.twitter.com/z8OD3ZgUyD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 22, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से घरों, सामाजिक स्थानों व धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने तथा इस पावन अवसर को पर्व की भाँति मनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से भावी पीढ़ी को इस संघर्ष और प्रभु राम के जीवन से परिचित कराने के लिए उन्हें इसके विषय में अवगत कराने की अपील भी की। इस दिव्य अवसर पर उन्होंने प्रभु राम जी से प्रदेशवासियों के मंगल एवं पूरे विश्व में रह रहे सभी सनातनियों के कल्याण की कामना की।
जरा इसे भी पढ़े
‘राम राज्य शोभायात्रा’ में शामिल हुए सीएम
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताये जाने के लिए आभार व्यक्त किया
सीएम ने समाज कल्याण विभाग के 26 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये