ICU facility in Coronation Hospital from June 30
आईसीयू संचालन के लिये 10 स्टाफ नर्स होंगी दून अस्पताल से शिफ्ट
आईसीयू एवं आक्सीजन प्लांट संचालन हेतु सृजित होंगे पद
देहरादून। ICU facility in Coronation Hospital from June 30 आगामी 30 जून से दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन जिला अस्पताल में आईसीयू सुविधा शुरू कर दी जायेगी। जिसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। आईसीयू संचालन के लिये दून अस्पताल से 10 स्टाफ नर्सों को कोरोनेशन अस्पताल में तैनात किया जायेगा।
दून अस्पताल, कोरोनेशन जिला अस्पताल एवं गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल में वार्ड ब्वायों की कमी शीघ्र दूर की जायेगी। अस्पतालों में आईसीयू एवं अक्सीजन प्लांट के संचालन हेतु पद सृजित किये जायेंगे, इसके लिये अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज शासकीय आवास में दीन दयाल उपाध्याय कोरोनेशन जिला अस्पताल, गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल एवं दून अस्पताल की समीक्षा बैठक की।
आज प्रदेश के चंदर नगर, देहरादून स्थित स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग का औचक निरीक्षण किया। यहां कॉलेज प्रशासन को गुणवत्ता युक्त पठन पाठन के साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/Ro0HhwCiPW
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) June 22, 2022
डॉ0 रावत ने बताया कि आगामी 30 जून से कोरोनेशन जिला अस्पताल में आईसीयू सुविधा शुरू कर दी जायेगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि आईसीयू संचालन के लिये दून अस्पताल से 10 स्टाफ नर्सों को कोरोनेशन अस्पताल में तैनात किया जायेगा।
अस्पताल में वार्ड ब्वायों की कमी शीघ्र दूर की जायेगी : Dr Dhan Singh Rawat
इसके साथ आईसीयू में 10 वार्ड ब्वायों की शीघ्र तैनाती की जायेगी ताकि मरीजों को उपचार के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। डॉ0 रावत ने बताया कि दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल एवं गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल में वार्ड ब्वायों की कमी शीघ्र दूर की जायेगी।
विभागीय मंत्री ने बताया कि अस्पतालों में वार्ड ब्वॉय, आईसीयू एवं ऑक्सीजन प्लांट संचालन के लिये चतुर्थ श्रेणी के पद सृजित किये जायेंगे, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट में लाने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ0 आशुतोष सयाना, मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून डॉ0 मनोज उप्रेती, सीएमएस दून अस्पताल डॉ0 के.सी.पंत, सीएमएस कोरोनेशन जिला अस्पताल डॉ0 शिखा जंगपांगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
कोविड महामारी के दौरान कारगर साबित हुआ योग : महाराज
राहुल गांधी को जांच के नाम पर उत्पीड़ित किया जा रहा : करन माहरा
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया योगाभ्यास