IDPL Rishikesh
नई दिल्ली/देहरादून। IDPL Rishikesh मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखण्ड को पर्यटन, तीर्थाटन के साथ ही साहसिक खेलों के विश्व स्तरीय केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री @kishanreddybjp जी के साथ भेंट कर उन्हें उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @AjaybhattBJP4UK जी भी उपस्थित थे। pic.twitter.com/ytDsZZxwCc
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 15, 2021
मुख्यमंत्री ने आईडीपीएल, ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि आईडीपीएल ऋषिकेश में 600 एकङ में बायोडायवर्सिटी पार्क, इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, रिजार्ट, होटल, वैलनेस सेंटर बनाए जाने प्रस्तावित हैं।
मुख्यमंत्री ने गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए 55 करोङ रूपए की स्वीकृति दिये जाने पर आभार व्यक्त करते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी को उत्तराखण्ड आने के लिये आमंत्रित किया।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार व पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़े
राज्य आंदोलनकारियों ने किया राजभवन कूच, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित उतरे सड़कों पर
श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में 501 पद सृजित