बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे शानदार एवार्ड शो आईफा जल्द आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिए बाॅलीवूड के सभी प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। एक हिन्दी दैनिक वेबसाई की रिपोर्ट के अनुसार आईफा पुरस्कार इस साल अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में पहली बार आयोजित होंगे।
इस साल के आईफा समारोह का आगाज गायक और अभिनेता दलजीत दुसानज करेंगे, जिन्हें पिछले साल रिलीज फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ से पहचान मिली थी। मीडिया से बात करते हुए दलजीत दुसानज का आईफा पुरस्कार समारोह को लेकर कहना था कि ‘मैं बेहद उत्साहित हूं, यह दूसरा वर्ष होगा जब आईफा का हिस्सा बनूंगा, मैं आईफा एवार्ड में परफॉर्म करने जा रहा हूँ, यहाँ मौजूद कई सफल स्टार्स के साथ मौजूद होने पर मुझे बेहद खुशी है, यह एक दिलचस्प अनुभव होगा।’
इस इवेंट में भारत के मशहूर संगीतकार एआर रहमान के इंडस्ट्री में 25 साल भी पूरा होने को हाई लाइट किया जाएगा। इसके अलावा आईफा पुरस्कार में इस साल अभिनेता सलमान खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन परफॉर्म करेंगे।
जानिए क्यों दुखता है कैटरीना कैफ का दिल
आईफा पुरस्कार बॉलीवुड का वह महत्वपूर्ण स्टेज है जहां भारतीय स्टार्स के साथ अंतरराष्ट्रीय सुपर स्टार्स भी भाग लेते हैं, इससे पहले कई प्रख्यात सितारों का हिस्सा बन चुके हैं जिनमें एनजीला जोली, जैकी चेन आदि शामिल हैं, लेकिन देखना होगा कि इस बार कौन अभिनेता इस इवेंट में शामिल होंगे। आईफा पुरस्कार इस साल 14 और 15 जुलाई को आयोजित होंगे।