अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

Illegal arms manufacturing factory busted

उधमसिंह नगर। Illegal arms manufacturing factory busted पुलिस ने जनपद में अवैध अस्लाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से बने हुए हथियारों, आधे बने हुए हथियार व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है।

एसएसपी मणीकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना गदरपुर पुलिस टीम ने ग्राम कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे आरोपी दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा, जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया।

इसके पास से 4 अद्द तंमचे 315 बोर, 3 अद्द तंमचे 12 बोर, 1 अद्द देशी बन्दूक 12 बोर, 1 अद्द पोनी देशी बंदूक 12 बोर, 6 अद्द जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 अद्द खोका कारतूस 315 बोर, 2 अद्द जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये। आरोपी दर्शन सिह से अवैध तमन्चे, बन्दूके, तथा अस्लाह बनाने के उपकरण की बरामदगी हुई है।

आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़ा गया आरोपी दर्शन सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। आरोपी से अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह पहले भी अवैध अस्लाह बनाने के सबन्ध में जेल गया है व निर्माणाधीन अवैध तंमचां व देशी बन्दूकों को 7 हजार रुपये प्रति तमन्चा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता है।

अवैध पटाखा गोदाम सीज, गोदाम संचालक पर मुकदमा दर्ज
हथियारों के सौदागर गिरफ्तार, तमंचा बन्दूक व कारतूस बरामद
अवैध पटाखा फैक्ट्री सील, दो गिरफ्तार