Illegal occupation on government land of revenue department
सरकारी जमीन पर एक से 2 लाख लेकर बसा डालें 70 से 80 लोग
कौन करेगा अब इन पर कार्रवाई?
ग्राम प्रधान ने रोड के किनारे सरकारी जमीन पर कई अवैध कब्जे धरो को बैठाने का काम किया|
क्या सरकार अवैध कब्जे हटाएगी
शादाब अली
देहरादून| Illegal occupation on government land of revenue department थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर गलजवाड़ी की ग्राम प्रधान श्रीमती लीला शर्मा द्वारा अब तक 70 से 80 लोगों को राजस्व विभाग की जमीन पर झोपड़िया और दुकाने अवैध रूप से लगवा कर जमीन पर कब्जा करा दिया गया है|
जानकारी के अनुसार एक से 2 लाख ले कर दिए जा रहे हैं कब्जे अब सवाल यह उठता है कि इसको रुकवाने के लिए सरकार के क्या कदम होंगे या फिर सत्तापक्ष की बात चलेगी| जहा कुछ दिन पहले भी इस तरह के कब्जे रुकवाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने शिकायत पत्र देकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
सरकार ने अपनी पहल करते हुए कई जगह सरकारी जमीनों पर, नदियों के किनारे वर्षों से बसे गरीबों के मकान और दुकान पर बुलडोजर चला कर उक्त जमीन को जबरदस्ती खाली करवाया था। और आज मूणत के कट्टर समर्थक एवं भाजपा प्रधान उस खाली जमीन पर बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं।
नेताओं का चरित्र ही है गरीबों के मकान दुकान को तोड़ना और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करना। वहाँ के कई लोगो ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस काले चरित्र को जनता के बीच उजागर किया जाएगा और इस सांठगांठ कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का खेल खेला है उसे उजागर किया जाएगा।
भाजपा 15 साल के सत्ता में रही है उस दौरान भाजपा के नेता भूमाफिया की भूमिका में थे सरकारी जमीनों पर कब्जा करना बेसहारा असहाय लोगों की जमीन पर कब्जा करना इनका मूल धंधा था।
जरा इसे भी पढ़े
मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली
सीएम ने केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
सूचना विभाग के ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश