क्या आप जानते हैं मौत के तुरंत बाद क्या होता है?

Soul

मौत हम सब के लिए एक रहस्य है जो खुदा के सिवा कोई नहीं जानता लेकिन साइंस इसकी कोशिश करते रहते हैं और एक अमेरिकी डॉक्टर इस संबंध में अधिकांश लोगों से अधिक जानने का दावा करते हैं।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से संबंधित डॉक्टर बीजे मिलर मरते हुए रोगी की देखभाल का काम करते रहे हैं और उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि मरने के तुरंत बाद मानव शरीर के साथ क्या होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : भौंहो के बीच यह जगह क्यों होती है?

उन्होंने बताया कि मैं मरीजों की मौत के समय उनके साथ था, शरीर से आत्मा उसी समय निकली होती है और समय ठहरा हुआ महसुस होता है। डॉक्टर मिलर को खुद भी मौत के मुंह में जाने का अनुभव हो चुका है जब एक दुर्घटना के कारण वह शारीरिक रूप से विकलांग हो गए। उन्होंने बताया कि मौत के वक्त समय ठहर सा जाता है, उसके बाद क्या होता है वह उनके लिए अधिक महत्व नहीं रखता ‘मेरे घावों ने मुझे यह समझने में मदद दी कि बहुत ज्यादा जानने की जरूरत नहीं, मुझे सब कुछ नियंत्रण की जरूरत नहीं, मुझे उत्तर की जरूरत नहीं’।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कारोबार में पानी है सफलता तो अपनाये ये आसान उपाय

उनके अनुसार ‘ मैं अपने रोगियों के आस पास रहता हूं, मरते हुए व्यक्ति अपने घर वालों से बात कर रहे होते हैं और कुछ लोगों इसके बीच में ही मर जाते हैं और यह सब एकरूपता होता है। यह वास्तव में बहुत आश्चर्यजनक है, यानी एक पल पहले वह यहाँ होते हैं और अगले पल चले जाते हैं, यह वह क्षण होता है जो समझ पाना काफी मुश्किल होता है।’
जरा इसे भी पढ़ें : कुछ लोगों के हाथ में ऐसी रेखा क्यों होती है
उनका कहना था कि यह वह क्षण होता है जब व्यक्ति की मौत तो हो जाती है, यानी एक व्यक्ति चला जाता है लेकिन जीवन चलती जाती है। बरसों तक मरते हुए व्यक्ति की देखभाल करने के बाद अब यह अमेरिकी डॉक्टर मौत और शरीर में आने वाले परिवर्तन के दौरान लघु क्षणों को बहुत अधिक सम्मान करते हैं। उनका कहना था ‘ यह बहुत गहरी और दंग कर देने वाले क्षणों होते हैं, जब शरीर खोल बनकर रह जाता है और व्यक्ति से खाली हो जाता है।’