आरएसएस की निगरानी में चलाये जा रहे मंदिर से 7 बम बरामद

RSS

कन्नुर। पुलिस के अनुसार कन्नुर कीजहोर क्षेत्र से 7 विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए हैं। न्यूज क्लिक की खबर है कि आरएसएस जिस मंदिर की निगरानी करता है इसमें सभी खतरनाक तबाही मचाने वाले स्टील बम जब्त किए गए हैं। कन्नुर के कीजहोर चावससरी पंचायत क्षेत्र में वीराघाटकन भगवती मंदिर के पास में एक बाल्टी के अंदर यह बम रखे हुए थे जिसको कपड़े से ढका गया था।
जरा इसे भी पढ़ें : 1993 मुंबई बम ब्लास्ट, अबू सलेम को उम्रकैद, ताहिर व फिरोज को होगी फांसी

कन्नुर बम स्कोड के साथ इंस्पेक्टर संजय कुमार और उनकी टीम जिसमे सब इंस्पेक्टर के रागेश और बनीश, जितेश राजनत और सरगेत शामिल थे मौके पर पहुंचे और उक्त बम को अपनी कब्जे में ले लिया। जांच पर इस बात का पता चला है कि हाल के दिनों में यह बम तैयार किए गए हैं।


हाल के वर्षों में ऐसे कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें आरएसएस कार्यकर्ता या तो बम ले जाते हुए या बम बनाते हुए मारे गए या पकड़े गए हैं। पिछले साल 20 अगस्त को एक आरएसएस कार्यकर्ता उम्र 26 साल उसके घर में देसी निर्मित बम विस्फोट होने की वजह से मृत्यु हो गई थी।
जरा इसे भी पढ़ें : अदालत ने माया कोडनानी से पूछा क्या अमित शाह गवाही देंगे?

पुलिस ने उसके घर से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किया था। गौरतलब है कि यह स्थानीय भाजपा नेता का बेटा और वर्ष 2015 में एनडीए के नेतृत्व वाली भाजपा पार्टी के केरल में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार का भाई भी था।
जरा इसे भी पढ़ें : तो इतने बड़े मकसद को पूरा करने के लिए फिल्म बनाता था राम रहीम