पर्यटन में स्वरोजगार को दिया जायेगा पशिक्षण

अल्मोड़ा, । जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के तत्वाधान में 24 मार्च सेे 02 अपै्रल तक रानीखेत में 10 दिवसीय जिला स्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी रानीखेत रजा अब्बास द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय प्रबन्धन पर्यटन संस्थान ग्वालियर के प्रो. रमेश देवरत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इस कार्यक्रम में स्थानीय व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान किये जायेंगे तथा प्रशिक्षण प्राप्त के पश्चात जो आवेदक परीक्षा में उत्तीर्ण होगा उसे विभाग द्वारा टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा तथा भविष्य में आयोजित अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के अवसर प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय जिला स्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट, घौलादेवी आदि क्षेत्रों से आये 28 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, पर्यटन आवास गृह के प्रबन्धक मोहम्मद आदिल एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।