मुख्यमंत्री ने किया सूर्याधार जलाशय का लोकार्पण

Inauguration of suryadhar jalashay
सूर्याधार जलाशय का लोकार्पण करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत।

Inauguration of suryadhar jalashay

50.25 करोड़ रु की लागत से बनी है यह झील

देहरादून। Inauguration of suryadhar jalashay मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी, जलाशय सूर्याधार का लोकार्पण किया। 50.25 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस झील की धारण क्षमता 77 हजार घन मीटर है।

यह झील 550 मी. लम्बी, 28 मीटर चौड़ी एवं 10 मीटर गहरी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने झील पर नौकायन किया एवं मत्स्य के बीज डाले।

यह झील मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रावत के ड्रीम प्रोजक्ट में है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड डोईवाला में सुसवा नदी के दायें किनारे पर लाल माटी खाले से बडकली पुल तक सुरक्षात्मक कार्य के लिए 2.63 करोड़ की सुरक्षात्मक कार्ययोजना|

विकासखण्ड रायपुर के बांदल नदी पर सरखेत ग्राम की 1.85 करेड़ रूपये की लागत की बाढ़ सुरक्षा योजना एवं डोईवाला विकासखण्ड के अन्तर्गत सिमलासग्रान्ट नहर के विस्तारीकरण, सुरक्षा एवं नवीनीकरण की 2.31 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जरा इसे भी पढ़े

30 नवंबर को लोकसभा महासचिव का पद संभालेंगे आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह
शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
कोविड डेथ रेट को कम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं : मुख्यमंत्री