तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के घर पर आयकर विभाग के छापा मारा है जिसमें 85 करोड़ रूपये का सोना एवं 4.5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मारे गए इस छापे में कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस छापे में बड़ी तदाद में फर्जी वोटर आईडी भी बरामद किए गए है, जो कि आरके नगर विधानसभा सीट के हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अुनसार, विजय भास्कर एवं उनके करीबियों पर राज्य के बाई-इलेक्शन में ब्लैकमनी का उपयोग करने की जानकारी मिली थी। आर. के. नगर क्षेत्र में सी. विजयभास्कर के वोटरों को पैसे बांटने की चार शिकायतें मिली थीं। इसके बाद से ही स्वास्थ्य मंत्री और उनके रिश्तेदारों पर इनकम टैक्स (आईटी) विभाग की नजर थी।