भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य चौपट करने में लगी हुई : प्रीतम Increase fees medical college
देहरादून । राज्य के मेडिकल काॅलेजों में जबरदस्त फीस वृद्धि होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर चौतरफा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य चौपट करने में लगी हुई है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। मेडिकल कालेजों में मनमानी फीस बढ़ोतरी (Increase fees medical college) समेत विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस ने आज गुरुवार को सरकार पर तीखा हमला बोला।
कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम ने आरोप लगाया कि प्रचंड बहुमत के मद में चूर होकर यह सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। मेडिकल फीस में करीब चार गुना वुद्धि किये जाने के मुद्दे पर प्रीतम ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि मुख्यमंत्री जी, पढ़ाई इतनी महंगी होगी तो गरीब का बच्चा आखिर कैसे डाॅक्टर बनेगा?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सूबे की इस निर्दयी सरकार के राज्य विरेाधी फैसलों के खिलाफ जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत करेगी। पत्रकार वार्ता में प्रीतम के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सचिव गिरीश चंद्र पुनेड़ा, नवीन सिंह पयाल, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, प्रभुलाल बहुगुणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।