इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक में खादी को बढ़ावा देंगे डिजाइनर

India Cult Lifestyle Fashion Week
इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक की लॉन्च पार्टी के मौके पर केक काटते हुए।

India Cult Lifestyle Fashion Week

देहरादून। वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक (India Cult Lifestyle Fashion Week) की लॉन्च पार्टी आज मिनिस्ट्री ऑफ क्लब में आयोजित की गई। लॉन्च पार्टी विलियम लॉसन द्वारा प्रस्तुत की गई और इसे बकार्डी द्वारा संचालित किया गया।

देहरादून। वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक की लॉन्च पार्टी आज मिनिस्ट्री ऑफ क्लब में आयोजित की गई। लॉन्च पार्टी विलियम लॉसन द्वारा प्रस्तुत की गई और इसे बकार्डी द्वारा संचालित किया गया।

इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक का यह एडिशन, 12 और 13 अक्टूबर को देहरादून के होटल पैसिफिक में आयोजित होने वाला है। पार्टी में भारतीय फैशन उद्योग से जुड़े काफी लोग उपस्थित रहे।

टॉप डिजाइनर्स से लेकर स्टाइलिश मॉडल्स तक, सभी को इस ग्रैंड लॉन्च पार्टी में देखा गया। लेबल मेहराब के प्रसिद्ध डिजाइनर अरुण आहूजा और जॉन मरिया भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

आगामी फैशन वीक के बारे में बोलते हुए, आयोजक विभोर और गौरव ने कहा, “हम इस साल के फैशन वीक के लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस बार दून वासियों को न केवल फैशन शो देखने का मौका मिलेगा, बल्कि वह हमारे द्वारा लगाया हुआ इंडिया हेरिटेज लाइफस्टाइल एक्सहिबिशन का भी आनंद ले पाएंगे। ”

इसके अलावा विभोर ने कहा कि फैशन वीक में मलेशिया की एक अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर सोनाली मल्होत्रा की भी भागीदारी देखी जाएगी, जो की शो के दौरान अपने संग्रह का प्रदर्शन करेगी।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में जेएसआर ग्रुप के मालिक तरुण रावत, रिलीफऑन के मालिक अभिषेक, जीटीएम के मालिक तुषार, मधुबन होटल के मालिक हेमंत कोचर, तनेजा ऑप्टिकल के मालिक योगेश तनेजा और कैपिटल हाइट्स के मालिक ताहिर उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़ें

महिलाओं को घर से बाहर निकल कर पैसा कमाने की आजाद नहीं
स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने ‘रेट्रो रीमिक्स’ के साथ विंटेज स्टाइल्स को नए अंदाज में पेश किया
मिस्टर और मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले का शानदार आयोजन