Indian Army gets 456 new military officers
रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज ली परेड की सलामी
अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले कैडेट को दिए मेडल
देहरादून। Indian Army gets 456 new military officers भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड के साथ ही देश को 456 सैन्य अफसर मिल गए हैं। अकादमी से आज 35 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट हुए। इस बार पास आउट परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज परेड की सलामी ली। वहीं जेंटलमैन कैडेट्स ने भारतीय सेना के अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने से पूर्व भारतीय सेना के परंपराओं को कायम रखने और तिरंगे झंडे को हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया।
ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वार्ड ऑफ ऑनर जतिन कुमार को प्रदान की गई। प्रथम सिंह को गोल्ड मेडल, जतिन कुमार को सिल्वर मेडल, चिराग यादव को सिल्वर मेडल (टीजीसी), महिपाल सिंह को सिल्वर मेडल (टीईएस) और मयंक ध्यानी को ब्रांज मेडल दिया गया। प्रबीन पांडेय को बांग्लादेश मेडल से सम्मानित किया गया।
— Indian Military Academy (@IMA_IndianArmy) December 14, 2024
अकादमी में शनिवार को कड़ी ठंड के बीच सुबह करीब 6 बजे से ही कैडेट्स के परिजनों का परेड मैदान पर पहुंचना शुरू हो गया। इस दौरान सुबह भारतीय सैन्य अकादमी के करीब भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा। हालांकि, मीडिया समेत परिजनों को 7ः30 तक परेड मैदान में पहुंचने का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने मौजूद परेड ग्राउंड में सुबह ठीक 8ः54 पर कैडेट्स परेड के लिए पहुंच गए। इसके करीब 36 मिनट बाद पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर नेपाल के सेना प्रमुख परेड मैदान पर सलामी लेने के लिए आए।
इसके बाद कैडेट्स ने कदमताल करते हुए परेड शुरू की। इस दौरान नेपाल के सेना प्रमुख ने अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले केडेट को मेडल दिए। इससे पहले रिव्यूइंग ऑफिसर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली। इसके बाद नेपाल सेना प्रमुख अशोक राज ने अपने संदेश में अकादमी के बेहतर प्रयासों की बात कही और पास आउट होने वाले अफसरों को आगामी चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दी।
चेटवुड भवन के सामने मैदान पर करीब एक घंटे तक परेड का यह कार्यक्रम चला। जिसमें अंतिम पग पार करते हुए कैडेट्स ने ट्रेनिंग को पूरा कर लिया। इस दौरान चेटवुड भवन के पीछे से तीन हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के नए अफसरों का आसमान से फूलों की बरसात कर स्वागत करते हुए नजर आए। परेड में कैडेट्स के कदमताल और आसमान से फूलों की बरसात के इस दृश्य को देखकर यहां मौजूद परिजनों और सेना के अफसरों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
कैडेट्स के प्रथम पग पार करने के ठीक एक घंटा 27 मिनट बाद निजाम पवेलियन में पिपिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान सेना के नए अफसरों ने शपथ ली और परिजनों ने अपने लाडलों के कंधों पर सितारे लगाए। बता दें कि मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही, वे रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान की गई।
आईएमए की भव्य पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा अफसर भारतीय सेना में शामिल हो गए। 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए। ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर हुई परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को आर्मी 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पीओपी के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। चप्पे-चप्पे पर सेना के सशस्त्र जवान तैनात रहे।