‘प्यार बांटने अमेरिका वापस लौटूंगी

Srinivas Kuchibhotla

वाशिंगटन,। अमेरिका में कैंसस राज्य के ओलेथ में एक हमले में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला की पत्नी सुनयना दुमाला ने कहा कि उनके पति अमेरिका से प्यार करते थे। वे अनेक सपने लेकर आए थे और यहीं रहना चाहते थे। अपने पति श्रीनिवास के शव के साथ भारत लौटने से पहले सुनयना ने बीबीसी से कहा कि वह यह बताने के लिए अमेरिका वापस लौटना चाहती हैं कि जहां उनके प्यार छीने गए वहां वह प्यार बांट रही हैं। विदित हो कि बुधवार की देर शाम ओलेथ के एक बार में हुई गोलीबारी में श्रीनिवास कुचीवोतला की मौत हो गई थी और उनके साथी आलोक मदासानी व एक अमेरिकी नागरिक घायल हो गए थे। मदासानी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

सुनयना ने बीबीसी के साथ बातचीत में हमले के दिन की विस्तृत जानकारी, पति की मौत, परिवार की स्थति और अमेरिका में आए बदलाव को लेकर अपनी चिंताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद वह और उनके पति बढ़ती नस्लभेदी नफरत को लेकर चिंतित रहते थे, लेकिन उनके पति अमेरिका छोड़ना नहीं चाहते थे। सुनयना ने कहा कि पहले नस्लभेद छिपकर किया जाता था, लेकिन अब खुलेआम होता है।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि नफरत की बुनियाद पर होने वाले अपराध अब और खुलकर होंगे।’ उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोग केवल दो प्रतिशत हैं और उनके कारण 98 प्रतिशत लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सुनयना ने कहा, ‘इस घटना से उनके और मेरे माता-पिता हिल गए हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि श्रीनिवास अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह अपने माता-पिता के सबसे भरोसेमंद बेटा थे।’