नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हाॅकी टीम ने मेलबर्न में आयोजित चार राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट में गुरुवार को राउंड रोबिन मुकाबले में मलेशिया को 4-2 से हराया। मैच के 24वें मिनट में पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने सतबीर सिंह को पास दिया। सतबीर ने इसके बाद निक्किन थिमैया को पास किया और निक्किन ने गोल करने में कोई गलती नहीं की।
इस गोल की बदौलत हाॅपफ टाइम तक भारत 1-0 से आगे रहा। मैच के 39वें मिनट में फैजल सारी ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर मलेशिया को 1-1 की बराबरी दिलाई। इसके बाद रूपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी पर गोलकर भारत की बढ़त 2-1 कर दी। चैथे क्वार्टर के शुरू में ही शाहरील साबह ने गोल कर मलेशिया को 2-2 की बराबरी दिलाई। इसके बाद मैच के 55वें मिनट में निक्किन थिमैया ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए भारत की बढ़त 3-2 कर दी। इसके 1 मिनट बाद ही आकाशदीप ने भारत के लिए चैथा गोल किया और मैच के अंत तक यही स्कोर रहा। भारतीय टीम यह मैच 4-2 से जीतने में कामयाब रही।