Indian Idol audition reached Dehradun
देहरादून। Indian Idol audition reached Dehradun सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द शुरू होने जा रहे बहुप्रतीक्षित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन देहरादून में हुए। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, ब्राह्मणवाला हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में ऑडिशन आयोजित किए गए।
ऑडिशन राउंड सुबह 8 बजे से शुरू हुए, जिसमें आयोजन स्थल पर लगभग 660 एंट्रीज़ देखी गईं। इंडियन आइडल एक क्रांतिकारी शो रहा है जो नई प्रतिभाओं की पहचान करता है उन्हें एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है और उन्हें स्टार बनाता है|
2004 में प्रीमियर हुए इस शो ने देश को सलमान अली (सीज़न 10 के विजेता) सनी हिंदुस्तानी (सीज़न 11 के विजेता) और सीज़न 12 के हाल के विजेता पवनदीप राजन जैसी कई अद्भुत आवाजों के साथ देश में हलचल मचा दी अब यह शो सीज़न 13 के साथ वापस आ गया है।
जरा इसे भी पढ़े
सिंचाई विभाग को पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत : सीएम
केंद्र सरकार दमनकारी प्रवृत्ति से कर रही काम : माहरा
ब्राइट एंजेल्स स्कूल छात्रों का शोषण नहीं होने देगा : मोर्चा