बैंक जाने से पहले यह खबर जरूर पड़े, कर्मचारी नहीं कर सकेंगे परेशान

Information of bank

Information of bank

देहरादून। Information of bank विभिन्न बैंक शाखाओं के कर्मचारी 2 बजे के बाद नकद लेन-देन तथा कार्य करने में टाल-मटोल करते देखे जाते है। कुछ बैंक काउंटर तो भोजनावकाश के बहाने लम्बे समय तक बन्द कर दिये जाते है जबकि यह स्पष्ट नियमों का उल्लंघन तथा उपभोक्ता सेवा में कमी है।

उक्त खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को प्रमुख बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन द्वारा विभिन्न प्रमुख बैंकों के लोक सूचना अधिकारियोें से बैंक शाखाओं में कार्य का समय, भोजनावकाश का समय तथा भोजनावकाश में कार्यों की वैकल्पिक व्यवस्था, जी.एस.टी. आयकर तथा नकद जमा व निकासी का समय तथा चैक जमा की रसीद देनेे के सम्बन्ध में सूचना मांगी।

इसके उत्तर में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, ओरिएण्टल बैंक, कामर्स, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया के लोक सूचना अधिकारियों ने सूचना उपलब्ध करायी है। श्री नदीम कोे उपलब्ध सूचना के अनुसार बैंक शाखाओं में नकद लेन, देन, टैक्स जमा सहित ग्रहकों के सभी कार्य करने का समय 10 बजे से 4 बजे तक है।

भोजनावकाश  का समय केवल आधे घंटे का

कर्मचारियों के लिये भोजनावकाश  का समय केवल आधे घंटे का है। परन्तुु विभिन्न बैंकों में इस अवधि में भी वैकल्पिक व्यवस्था करके काउंटर खुला रखना तथा ग्राहकों के कार्य करने का प्रावधान है।

ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कामर्स के मण्डल कार्यालय हल्द्वानी के लोक सूचना अधिकारी पंकज शाह के कार्य समय के सम्बन्ध में विवरण के अनुसार बैंक कर्मचारियोें को 10 बजे से 4 बजे तक (नकद व गैर नकदी कार्य) ग्राहकोें को उपलब्ध कराने की तैयारी करने के लिये बैंक शाखा मेें 9:45 पर पहुंच जाना चाहिये।

4 बजे तक बैैंक शाखा में प्रवेेश कर चुकेे ग्राहकों का कार्य 4:45 तक किया जाना चाहिये। भोजनावकाश कर्मचारियोें के लिये आधे घंटे का होेगा लेकिन इसे बारी-बारी सेे लिया जायेगा और बैंक काउंटर खुले रखे जायेंगे तथा ग्राहकोें को बैंक सेवायेें 10 बजेे सेे 4 बजेे तक प्रदान की जायेगी।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लोेक सूचना अधिकारी नेे भी 10 से 4 बजेे तक अबाध्य बैंक सेेवायें देने का प्रावधान सूचित किया है। इलाहाबाद बैंक तथा बैंक ऑफ़ इंडिया के लोक सूचनाधिकारियोें ने भोजनावकाश के समय में भी ग्राहकों को किसी न किसी कर्मचारी के माध्यम से सेवायें देना बताया है।

बैंक शाखाओं में कार्य का समय 10 बजे से 4 बजे तक

भारतीय स्टेट बैैंक के लोक सूचनाधिकारी ने नकद लेन-देन सहित बैंक शाखाओं में कार्य का समय 10 बजे से 4 बजे तक बताया है इस अवधि में आधे घंटे का भोजनावकाश सूचित किया है लेकिन इस दौरान शाखा में कोई एक काउंटर चालू अवस्था में रहना बताया है।

सभी बैंकों ने कार्य समय के बोर्ड लगे होना तथा चैक क्लेक्शन के लिये काउंटर पर जमा करने पर कर्मचारी द्वारा रसीद देना सूचित किया है।

श्री नदीम ने बताया कि यदि कोई बैंक कर्मचारी निर्धारित बैंक समय में नकद लेन-देन, टैक्स जमा सहित किसी बैंकिंग कार्य से इंकार करता है तो यह उपभोक्ता सेवा में कमी का स्पष्ट मामला है।

इसकी जहां सम्बन्धित बैंक के उच्च अधिकारियोें को शिकायत की जा सकती है, वहीं बैकिंग लोकपाल तथा उपभोक्ता फोरम की भी शरण ली जा सकती है।

जरा इसे भी पढ़ें

त्रिवेन्द्र ने खनन माफियाओं के हाथों प्रदेश को बेचा
जनता के लिए सिरदर्द बना टैक्सी स्टैंड
दून में मेट्रो नहीं चलेगी