सीएम धामी को आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी

Informed CM Dhami about the damage caused by disaster

Informed CM Dhami about the damage caused by disaster

नैनीताल। Informed CM Dhami about the damage caused by disaster प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने नैनीताल जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखित में जानकारी दी।

विधायक सरिता आर्या ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई स्वरोजगार की अन्य योजनाओं के अंतर्गत टैक्सी बाइक एवं टैक्सी गाडियों का संचालन कर रहे चालकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

विधायक सरिता आर्या ने कई दशकों से एवं कई पीढियों से वन भूमि के पास गुजर.बसर कर रहे ग्रामीणों को राहत देने हेतु उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया। नैनीताल जिले के फ ल कास्तकारों को मंडियों में उचित मूल्य नहीं मिलने की समस्या के संबंध में भी विधायक गणों के प्रतिनिधि मंडल ने मजबूती से पैरवी की।

विधायक सरिता के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त किया कि प्रदेश के मूल निवासियों को किसी भी प्रकार से क्षति नहीं होने दी जाएगी। और उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों की विधिक परामर्श के उपरांत उचित एवं जनता के हित में आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे।

जरा इसे भी पढ़े

राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग पूरी सक्रियता से कार्य करें : सीएम
मुख्यमंत्री ने तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार प्रदान किए
पीएम मोदी ने देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी