Injustice is being done to farmers
विकासनगर/देहरादून। Injustice is being done to farmers जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मिलों/तौल सेन्टरों द्वारा किसानों का गन्ना न उठाये जाने से आक्रोशित होकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर सचिव, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखण्ड शासन को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 विकासनगर सौरभ असवाल को सौंपा।
नेगी ने कहा कि जनपद देहरादून में सहकारी गन्ना समिति, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत लगभग 19 तौल सेन्टरों (सेन्टर्स) पर गन्ना किसानों का आज की तिथि तक लगभग 2-3 पखवाड़े तक का ही गन्ना उठान हो पाया, यानि इस पेराई सत्र में 20-30 फीसदी गन्ना ही किसानों से मिल द्वारा खरीदा गया, जबकि इस रफ्तार से अगले 40-50 दिनों में 70-80 फीसदी गन्ना उठान का लक्ष्य टेड़ी खीर प्रतीत हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि मिल प्रबन्धन एवं सहकारी गन्ना समिति, देहरादून के ढुलमुल रवैये एवं लापरवाही की वजह से किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, जिस कारण माह फरवरी खत्म होने के उपरान्त भी गन्ना खेतों में ही खड़ा है।
घटतौली भी किसानों के लिए अभिशाप बनी
ऐसी परिस्थितियों में गन्ना खेतों में ही सूखध्सड़ जायेगा। तौल सेन्टरों पर उठान न होने के कारण गन्ने के वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है, तथा सेन्टरों पर ही गन्ना सड़ रहा है।
नेगी ने कहा कि उक्त के अतिरिक्त गन्ना किसानों का गत वर्ष 2018-19 का बकाया भुगतान व घटतौली भी किसानों के लिए अभिशाप बनी हुई है। मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही किसानों का गन्ना उठान व भुगतान नहीं हुआ तो मोर्चा सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगा।
तहसील घेराव करने वालों में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार, दिलबाग सिंह, मौ0 असद, ओ0पी0 राणा, मौ0 गालिब, विनोद गोस्वामी, सुमन प्रधान, गजपाल रावत, सोमदेश प्रेमी, दिनेश राणा, सचिन शर्मा, शेर सिंह, विरेन्द्र सिंह, रियासत अली, प्रदीप कुमार, आशीष सिंह, फराद आलम, मौ0 आसिफ, जयपाल सिंह, विक्रमपाल, के0पी0 सक्सेना, पारितोष सरकार, रवि भटनागर, नत्थी सिंह पंवार, अजबीर गोसांई, चैधरी अजमेर, सतीश गुप्ता, मौ0 जामिन, नरेन्द्र नेगी, विनोद रावत, निर्मला देवी आदि थे।
जरा इसे भी पढ़ें
लोन दिलाने के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी
महिला फॉरेस्ट गार्ड ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
चाइल्ड फ्रेंडली का शुभारम्भ किया