फेसबुक की पूरी कोशिश है कि इस की मोबाइल एप पर लोग स्टोरेज को देखना शुरू कर दें और ऐसा करने के लिए अब वह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाली है जिसमें ये फीचर बहुत ज्यादा कामयाब साबित हुआ है। इंस्टाग्राम ने एक नए फीचर की आजमाईश शुरू कर दी है जो लोगों को इस फोटो शेयरिंग एप पर अपनी स्टोरज डाइरेक्ट फेसबुक पर शेयर करने का मौका देगा।
जरा इसे भी पढ़ें : अब वाट्सएप से पैसा कमायेगा फेसबुक
बढ़ी संख्या में यूजर्स को उपलब्ध इस ऑपशन में इंस्टाग्राम में इन एप कैमरा से ली जाने वाली तस्वीर और वीडीयोज को फेसबुक स्टोर में शेयर किया जा सकता है जबकि इंस्टाग्राम स्टोर भी फेसबुक पर लगाई जा सकती है। इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने इस फीचर की परीक्षण की पुष्टि की है लेकिन इस हवाले से ज्यादा विस्तार से बताने से बचा जा रहा है। प्रवक्ता का कहना था हम इंस्टाग्राम के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमेशा विभिन्न फीचर्स आजमाते रहते हैं ताकि लोगों के लिए अपने कीमती क्षण को शेयर करने में आसानी हो, लेकिन इस संदर्भ में ज्यादा कुछ अभी शेयर नहीं की जा सकता।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आपने फेसबुक पर कुछ बदलाव महसूस किया?
वैसे ये काफी गैर मामूली है कि इंस्टाग्राम फेसबुक के साथ इतनी करीबी शेयरिंग कर रही हो क्योंकि पारंपरिक तौर पर ये दोनों अलग एप्स के तौर पर काम करती हैं। मगर ये भी सही है कि स्नैप चैट के अहम फीचर स्टोरेज में फेसबुक की दिलचस्पी कोई राज नहीं जो कि आक्रामक तरीके में उसे अपनी एप्स में पेश कर रही है। एक साल पहले उसे सबसे पहले इंस्टाग्राम का हिस्सा बनाया गया जिसके बाद मैसेंजर, वाट्सएप और फेसबुक की अपनी एप में भी शामिल कर दिया गया।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक पेश करेगी दिलचस्प फीचर्स, जानिए क्या?
वाट्सएप और इंस्टाग्राम में तो ये फीचर कामयाब साबित हुआ मगर फेसबुक की मुख्य एप में नाकाम हो गया लेकिन अब सोशल नैटवर्क को उम्मीद है कि इंस्टाग्राम स्टोरेज को फेसबुक पर लाने से उसे कामयाबी मिल सकेगी। इस वक्त पच्चीस करोड़ से ज्यादा लोग रोजाना इंस्टाग्राम स्टोरेज फीचर को इस्तिमाल कर रहे हैं। इस वक्त फेसबुक पर इस फीचर के यूज करने वाले यूजर्स की संख्या ना होने के बराबर है।