मुख्यमंत्री ने दिये सितारगंज चीनी मिल दुबारा शुरू करने के दिए निर्देश

Instructions for starting Sitarganj sugar mill again
सितारगंज चीनी मिल को लेकर बैठक लेते सीएम।

Instructions for starting Sitarganj sugar mill again

देहरादून। Instructions for starting Sitarganj sugar mill again मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में सितारगंज चीनी मिल के संबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी पेराई सत्र तक सितारगंज चीनी मिल दुबारा शुरू हो जाये, इसके लिए पूरी योजना जल्द बनाई जाये।

किसानों का हित पहला लक्ष्य होना चाहिए। सितारगंज में निर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर का सही उपयोग होना जरूरी है। इससे गन्ना उत्पादकों को गन्ने की बिक्री में परेशानी नहीं होगी व अन्य लोगों के रोजगार भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सितारगंज चीनी मिल को आगामी पेराई सत्र से शुरू करने के लिए अभी से प्रक्रिया शुरू की जाये। इसके लिए टेक्निकल टीम एवं विशेषज्ञों की राय ली जा सकती है।

बैठक में विधायक सौरभ बहुगुणा, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एस.एस.नेगी, मुख्यमंत्री के तकनीकि सलाहकार डॉ. नरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, राधिका झा, निदेशक शूगर फेडरेशन चन्द्रेश यादव, अपर सचिव डा. वी. षणमुगम आदि उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

हमारे देश के अन्दर सबसे अधिक वैक्सीन बनाने की क्षमता : महाराज
गुरु गोविंद सिंह का देश और धर्म की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा : प्रेमचंद अग्रवाल
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका