इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना की परिकल्पना भी भयावह : रावत

Integrated Township Planning

Integrated Township Planning

देहरादून। Integrated Township Planning पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना पर्यावरणी भू-गर्भीय, आर्थिक व शहरीकरण के दृष्टिकोण से यह सोच ही गलत है। यहां डोईवाला में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड टाउनशिप के मुद्दे पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्यावरणी भूगर्भीय, आर्थिक व शहरीकरण के दृष्टिकोण से यह सोच ही गलत है।

इस योजना से किसान खत्म होगा, डोईवाला चीनी मिल व किसान बुरी तरह से प्रभावित होगा। रावत ने कहा कि इस योजना से देहरादून का फैफड़ा पुरी तरह से खत्म हो जाएगा। उन्होनें कहा कि रायपुर से श्यामपुर तक समस्त वन क्षेत्र नष्ट हो जाएगा और सारा भार फैफडे़ पर आ जाएगा।

रावत ने कहा कि एक तरफ हरिद्वार व रुड़की दूसरी तरफ देहरादून, डोईवाला, रायवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश इत्यादि में इस तरह की परिकल्पना भी भयावह है। रावत ने कहा कि प्रत्येक दृष्टिकोण से यह एक अनमैनेजेबल कॉन्सेप्ट है।

पर्वतीय राज्य का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। रावत ने कहा कि ग्लोबल मैकेन्जी कम्पनी की आड़ में उत्तराखण्ड की धरोहर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बद्रीनाथ में रि-डवलपमेंन्ट के नाम पर, नमामि गंगे के नाम पर खुली लूट की जा रही है।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि समाचार पत्रों के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश सरकार द्वारा डोईवाला के निकट माजरी ग्राम, मारखंमग्रान्ट, अन्य ग्रामीण क्षेत्र व डोईवाला नगर पालिका के भी कुछ क्षेत्र में नए शहर बसाने की योजना बनाई गई है।

इस खबर से क्षेत्रीय जनता में डर का माहौल बना हुआ है। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हैं, जहाँ बड़ी मात्रा में गन्ना व अन्य फसल का उत्पादन होता है।

सरकार द्वारा प्रस्तुत एक नक्शे में यह दर्शाया गया है कि नई टाउनशिप के लिए करीब 3080 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है, जिसमें 747 हेक्टेयर सरकारी भूमि व करीब 2334 हेक्टेयर कृषि भूमि है। जिसे सरकार द्वारा अधिगृत करने की तैयारी चल रही है।

राज्य में केवल 28 प्रतिशत भूमि कास्तकारों के पास हैं बाकि भूमि वन विभाग की है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा कृषि भूमि को इस तरह समाप्त करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष कुंवर सजवाण, चमोली जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, अमरजीत सिंह, शीशपाल बिष्ट, महेन्द्र नेगी गुरूजी, शांति रावत, नीरज त्यागी मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

अंकिता हत्याकांड : भारी बारिश में धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत
धर्म के नाम पर पलायन को विवश करना राज्य की छवि पर धब्बा : हरीश
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह