अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां डीएम ने जांची

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी बैठक लेते हुए

चमोली,। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय सहित तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर 21 जून को विश्व योग दिवस मनाए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बदलती जीवनशौली में योग निश्चित रूप से एक औषधि है, जो दिमाग एवं शरीर को स्वस्थ बनाये रखता है। उन्होंने योग से होने वाले लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने केे निर्देश अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा जनपद चमोली में स्वयं योग ध्यान बद्री विराज मान है, जो हमें योग की प्रेरणा देते है।

उन्होंने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाइवे पर पाण्डुकेश्रवर में योग ध्यान बद्री के प्रांगण में 20 जून को सुबह 8ः00 बजे से योग शिविर का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश नोडल अधिकारी आयुर्वेद को दिये है। साथ ही गणमान्य नागरिकों, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से 20 जून को योग ध्यान बद्री प्रांगण में आयोजित होने वाले योग शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की है।

योग ध्यान बद्री प्रांगण, पाण्डुकेश्वर में टैन्ट, साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित पुलिस मैदान में आयोजित किया जायेगा। जबकि तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर भी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड, नेहरू युवा केन्द्र एवं जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में प्रतिभाग करने को कहा। बारीश होने की स्थिति में जीआईसी, बैटमिन्टन हाॅल तथा पीजी काॅलजे गोपेश्वर में योग शिविर लगाने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिये।  विदित है कि योग मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है, और वर्ष का सबसे लम्बा दिन 21 जून को होने के कारण इस दिन को वर्ष 2015 से योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।