जाॅच समिति ने अपनी रिर्पाेट उपलब्ध कराते हुये शिकायत को सही ठहराया

time witness

अल्मोड़ा । जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केन्द्र पातालदेवी अल्मोड़ा की समस्याओं के सम्बन्ध में मेरे निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर के अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई थी। जाॅच समिति ने अपनी रिर्पाेट उपलब्ध कराते हुये शिकायत को सही ठहराया है। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी ने अपनी रिर्पाेट में स्पष्ट किया है कि समस्त छात्राओं एवं संस्थान में कार्यरत टयूटरों, कर्मचारियों के बयान एवं अभिलेखों के अवलोकन के पश्चात जाॅच समिति इस निष्कर्ष पर पहुॅची है कि ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केन्द्र पातालदेवी अल्मोड़ा में सहायक नर्स और प्रसाविका हेतु निर्धारित पाठड्ढक्रम से सम्बन्धित भारत के असाधारण गजट 2007 में की गई,

व्यवस्था के अनुसार उक्त संस्थान में ए0एन0एम0 स्कूल प्रबन्धन समिति का गठन पूर्व से ही नही किया गया है। वहां पर तैनात प्रधानाचार्या श्रीमती माहेश्वरी आर्या के द्वारा संस्थान के संचालन के सम्बन्धित समस्त अधिकार एवं कर्तव्य अपने तक ही केन्द्रित किये गये है। उपजिलाधिकारी ने यह भी उल्लेख किया है कि आन्तरिक परीक्षाओं को प्रश्न पत्र स्वयं बनाया गया एवं स्वयं जाॅच की तथा अंक दिये गये। अकं पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को कार्यालय अभिलेखों में बिना अंकित किये निदेशालय को प्रेषित किया जाना विधि विरूद्ध है।

आन्तरिक परीक्षाओं से सम्बन्धित अभिलेख कार्यालय स्तर पर संरक्षित न होना अनियमितता की तरफ इंशारा करता है। कार्यालयाध्यक्ष होने के कारण प्रधानाचार्या द्वारा उपरोक्त प्रकार की अनियमितता को रोकना व पर्यवेक्षण किया जाना था जो नही किया गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने यह भी बताया कि श्रीमती माहेश्वरी आर्या को उक्त संस्थान के प्रधानाचार्या के पद से अवमुक्त कर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने के उपरान्त एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों के उपरान्त भी निरीक्षण तिथि 21 मार्च 2017 तक उनके द्वारा संस्थान के विभिन्न कक्षों के चाबियाॅ अपने पास ही रखा जाना था सम्बन्धितों को मय फर्द हस्तगत नही किया जाना उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा कर्मचारी आचरण नियमावली के सम्यक नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि जाॅच समिति ने जाॅच के दौरान यह भी पाया कि छात्राओं के द्वारा प्रचानाचार्य पर लगाये गये आरोपों को पुरजोर रूप से पुष्ट करने का प्रयास किया गया तथा छात्राओं के द्वारा लगाये गये आरोपों के सम्बन्ध में अन्य शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से पृच्छा/प्रतिपृच्छ करने पर या तो कुछ नहीं कहा या आंशिक स्वीकार किया गया।

किसी के भी द्वारा लगाये गये आरोपों का खण्डन नही किया गया। प्रधानाचार्या के द्वारा संस्थान को मानकों के अनुरूप चलाने का कोई प्रयास नही किया गया। उच्चाधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन भी नही किया गया। छात्राओं की समस्याओं एवं उनके प्रशिक्षण प्रयोगत्माक क्रियाकलापों पर निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कार्यसम्पादन हेतु कोई प्रयास ही नही किया गया जिससे छात्राओं के प्रशिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 03 प्रशिक्षुओं को आन्तरिक मूल्यांकन के सभी चारों विषयों में 13-13 अंक प्रदान करना एवं आन्तरिक मूल्याकंन के अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण मूल्याकंन की सभी प्रक्रिया पारदर्शी नही कही जा सकती। जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त जाॅच आख्या के अनुसार उच्चाधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने एवं छात्राओं की समस्याआंे का निराकरण न किये जाने पर प्रधानाचार्या ए0एन0एम0 प्रशिक्षण केन्द्र पातालदेवी को उत्तराचंल सरकारी सेवक नियमावली के सुसंगत  प्राविधानों के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने एवं विभागीय कार्यवाही की संस्तुति महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देहरादून को की गई है एवं अपेक्षा की गई है,

कि तत्काल श्रीमती आर्या के विरूद्ध आरोप पत्र निर्गत करे तथा जाॅच पूर्ण होने तक श्रीमती माहेश्वरी आर्या को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा में सम्बद्ध किया जाता है और उन्हें निर्देश दिये गये है कि मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोडा प्रधानाचार्या के समस्त कार्यों का कार्यभार जाॅच पूर्ण होने तक तत्काल कार्यवाहक प्रधानाचार्य को हस्तगत करवायें एवं श्रीमती माहेश्वरी आर्या द्वारा पढाये जाने वाले विषयों को पढाये जाने हेतु अन्य टयूटर की व्यवस्था कर लिये जाने एवं उक्त केन्द्र में सहायक नर्स एवं प्रसाविका हेतु निर्धारित पाठड्ढक्रम से सम्बन्धित भारत सरकार के साधारण गजट दिनांक 02 जनवरी 2007 में की गई व्यवस्था के अनुसार उक्त संस्थान में ए0एन0एम0 स्कूल प्रबन्धन समिति का गठन कर लिये जाने सम्बन्धी प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त यह भी संस्तुति की गई है कि महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून एवं निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कुमाॅऊ मण्डल नैनीताल सचिव उत्तराखण्ड राज्य चिकित्सा संकाय देहरादून के माध्यम से छात्राओं के आन्तरिक परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन की विस्तृत जाॅच हेतु कार्रवाही सुनिश्चित करायेंगे।