आईफोन 8 की ऐसी सुविधा किसी दूसरे मोबाइल में नहीं

Apple iphone 8

वैसे, तो अमेरिकी कंपनी एप्पल की तरफ से तीन दिन बाद यानी 12 सितम्बर को आॅफिसियली नया मोबाईल पेश किया जायेगा। लेकिन टेक्नोलाॅजी प्रशंसक इस मोबाइल के लिए इतने बेताब हैं कि हर आये दिन इसके नये फिचर सामने लाते हैं और अबतक लगभग नये मोबाइल के सभी फिचर लीक होकर सामने आ चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : ऐसा खूबसुरत स्मार्टफोन कोई और होगा?

हर दिन नए खुलासे के कारण, आईफोन 8 अभी तक का हैरत कर देने वाला फोन साबित हो चुका है, लेकिन अब भी फोन से संबंधित जानकारी लीक होने का सिलसिला जारी है। 8 सितंबर तक, इस मोबाइल की कीमत के अनुमान तक हैरत की बात है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि एप्पल अपने इस नये मोबाईल को क्या नाम देगी, क्योंकि कम्पनी ने आॅफिसियल इस मोबाईल के नाम का एलान नहीं किया है।
giphy (1)
आईफोन 8 का नाम लोगों और यूजर्स ने खुद अपनी सुविधा के तहत इसे दिया है, लेकिन अब इस सभी हैरानियों का अंत होने को है। 9 टू 5 मैक ने एप्पल के इस नये मोबाईल से संबंधित अधिक हैरान कर देने वाला खुलासा सामने लाकर यूजर्स को एक और तोहफा दिया। वेबसाईट के अनुसार, ऐप्पल के नये फोन को फेस आई  आईडी के द्वारा खोला और बंद किया जायेगा, लेकिन इस बार चेहरे को स्कैन करने के लिए फोन को चेहरे के चारों ओर घुमाना पड़ेगा।
जरा इसे भी पढ़ें : इससे सस्ता ड्यूल कैमरा फोन नहीं होगा कहीं और

लेकिन इससे भी बढ़कर यह कि ऐप्पल के उस फोन में एनिमेटेड थ्री डी इमोजिज होंगे, जिन्हे एप्पल ने ‘इमोजिज’ का नाम दिया है। इन इमोजिज की विशेषता यह होगी कि ये उपयोगकर्ता का चेहरा की प्रतिक्रिया में बदल कर सकता है और उन में संभवतः उपयोगकर्ता अपनी आवाज को भी रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसका अर्थ है, उपयोगकर्ता किसी भी अन्य व्यक्ति के पास इमोजिज की मदद से चेहरे की प्रतिक्रिया के साथ वैसे मैसेज भी रिकार्ड करके भेज सकेंगे।
giphy (1)
यह इमोजिज उपयोगकर्ता की तरफ से मोबाईल स्क्रीन में चेहरे की प्रतिक्रिया देने के बाद बनेंगे और यह कुत्ते, बिल्ली, बंदर और अन्य जानवरों सहित अन्य प्रकार के इमोजिज में बदल जायेगा। आईफोन 8 के तरफ से वायरलेस चार्जिंग की जानकारी तो पहले ही लीक हो कर सामने आ चुकी थी, लेकिन अब यह बात भ्ज्ञी सामने आई है कि संभावित तौर पर एप्पल केनये मोबाईल को जेब या ब्रिफकेस से निकाले बगैर इसे चार्ज किया जा सकेगा।
जरा इसे भी पढ़ें : आई फोन जल्द होंगे 5G तकनीक से लैस