तेहरान। ईरानी मीडिया में किसी मुस्लिम महिला हिजाब के बिना तस्वीर प्रकाशित करने की कल्पना भी नहीं किया जा सकता, लेकिन विश्व प्रसिद्ध ईरानी मूल महिला अंक शास्त्र मरयम मिर्जा खानी अमेरिका में कैंसर के कारण मौत हो जाने पर ईरानी समाचार पत्र ने बरसों पुरानी परंपरा तोड़ दी है।
मरयम मिर्जा खानी गणित के क्षेत्र में सबसे बड़ा पुरस्कार ‘फिल्ड मेडल’ पाने वाली दुनिया की पहली महिला थीं। यह पुरस्कार गणित नोबेल पुरस्कार कहलाता है। मरयम मिर्जा खानी एक समय से कैंसर से लड़ रही थीं। उनकी मृत्यु पर ईरानी मीडिया ने उन्हें ‘मैथ क्वीन’ कहकर श्रद्धांजलि दी और सभी प्रमुख समाचार पत्रों में उनके बिना हिजाब की फोटो छपी।
वह ईरान में ही पैदा हुई और प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं हासिल की जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गई। जब 2014 ई। उन्होंने फील्ड मेडल हासिल किया तो ईरानी मीडिया ने हिजाब के बिना उनकी तस्वीरें प्रकाशित करने के हर संभव बचा था, जबकि कुछ अखबारों ने उनकी पुरानी तस्वीरें प्रकाशित की थीं जिनमें वह हिजाब में दिखती थीं। अब उनकी मृत्यु के अवसर पर सभी बड़े अखबारों ने परंपरा को एक ओर रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि के लिए हिजाब के बिना उनकी तस्वीर प्रकाशित कर दी है।
जरा इसे भी पढ़ें : केवल पुरुष नहीं बल्कि महिलाएं भी यह शर्मनाक काम बढ़ चढ़कर करती हैं
जरा इसे भी पढ़ें : ढिंचक पूजा की वीडियो यूट्यूब से गायब
जरा इसे भी पढ़ें : अगर सच्चा प्यार खोजने हो तो सबसे पहले यह काम करें