इनके लिए अपदा बना वरदान , दिलाई मुक्ति Irma storm
पिछले वर्ष अफ्रीका के पश्चिमी तट से उठे। इरमा तूफान (Irma storm) ने बड़े स्तर पर तबाही मचाई थी। इस भीषण प्राकृतिक आपदा ने अफ्रीका से लेकर अमेरिका और जेरी भाई द्वीप तक जान -माल की भारी क्षति पहुंचाई थी।
इस भयावह तूफान से जहां सब हलकान बैठे थे , लेकिन कुछ लोगो के लिए यह किस्मत की चाबी बन गया था। इसकी वजह से कितने ही जिन लोगों को फायदा हुआ वे और कोई नहीं बल्कि ब्रिटिश वर्जिन दीपम पर बनी जेल के कैदी हैं थे। इरमा के कारण जेल की इमारत ध्वस्त हो गई थी आ गई थी। ऐसे में तकरीबन 120 कैदी जेल से फरार हो गए।
बंदूकधारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह काम हो गया जेल में कुल 200 से अधिक के फरार हो जाने के बाद ब्रिटेन से पुलिस अधिकारियों के टुकड़े को ब्रिटिश पर भेजा गया और उन कैदियों का पीछा किया गया, लेकिन कितने ही कैदी फरार हो गए, तो इस तरह एक आपदा ने कैदियों को मुक्ति दिलाई।