जगमोहन मेहंदीरत्ता को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित

Jagmohan Mehandiratta to be declared the mayor candidate
जगमोहन मेहंदीरता नगर निगम के मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर जनसंगठनों का आभार व्यक्त करते हुए।
Jagmohan Mehandiratta to be declared the mayor candidate

देहरादून। Jagmohan Mehandiratta to be declared the mayor candidate जन सरोकारों से जुड़ी संस्थायें व उनके प्रतिनिधियों के साथ ही ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ लोगों द्वारा हिन्दी भवन मे एक बैठक आहूत की गईं, जिसमें निगम के चुनाव को लेकर चर्चा की गईं कि देहरादून मेयर के पद के लिये एक स्वच्छ ओर बेहतर उम्मीदवार को चुनाव मे उतरना चाहिये ताकि शहर को अच्छा मेयर मिल सके।

अन्यथा भाजपा और कांग्रेस दोनों दल बारी-बारी से इस शहर के साथ छलावा करते रहेंगे। लगभग 20-संगठनों द्वारा जगमोहन मेहंदीरत्ता नाम पर सहमति बनाई और उन्हें फूलों की माला डालकर मेयर प्रत्याशी की बधाई दी। इस पर जगमोहन मेहंदीरत्ता ने संयुक्त रूप से प्रत्याशी बनाने पर सभी का धन्यवाद दिया|

उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस सुन्दर दून को शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई को विशेष रूप से ध्यान मे रखकर कार्य करने की कोशिश करूंगा। पर्यावरण से लेकर ट्रेफिक व्यवस्था व सड़क नाली आदि से जुड़े पहलुओं पर पूरा फोकस करूंगा।

सहयोग करने का आश्वासन दिया

आज मुख्य रूप से आई आई पी सी अनुग्रह, जन सेवा पार्टी, पीएनबी रिटायर्ड एसोसिएशन, उत्तराखण्ड महिला मंच, नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट्स , शिव सेना, व्यू आफ न्यू विजन समिति, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच, जन संवाद, रोडवेज परिषद, दून चेरिटेब्ल एंड एजुकेशन सोसायटी, एटक, गांधी पार्क मॉर्निंग वाक समूह, प्रेरणा संगठन, केनरा बेंक एसोसिएशन, के साथ हम संगठन व पंजाबी महासभा, संयुक्त नागरिक संगठन, जगत बंधु सेवा ट्रस्ट, अमूल्य जीवन विकास चेरीटेबल सोसायटी , के साथ ही अन्य समाजिक लोगो ने हर तरह सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बैठक में जगमोहन मेहंदीरत्ता, डाक्टर मुकुल शर्मा, कमला पंत, आरिफ खान, प्रदीप कुकरेती, जन कवि अतुल शर्मा, जगराम सिंह, योगेश भट्ट, राजीव सच्चर, जयदीप सकलानी, जीएस आनन्द, आरके गैरौला, पीडी गुप्ता, रंग कर्मी गजेंद्र वर्मा, सुजाता पाल , रीना शर्मा , सोनिया भनोट , शक्ति सिंह, राकेश नन्दा , चंदन सिंह नेगी , सतीश धौलाखण्डि, रंजना शर्मा, सुनीत कुमार, साहब नकवी, प्रणव कुमार, विनोद कुमार, प्रमिला, रश्मि, देवेन्द्र सेनी, जीएस नेगी, राजेश पाँथरी, अशोक भाटिया, गणेश चंद, काजल घई, आरपी तिवारी, प्रेम गुसाई, सुशील त्यागी आदि उपस्थित रहे।

जरा यह भी पढ़े