नई दिल्ली। टाटा समूह की जगुआर-लैंडरोवर लगातार दूसरे साल युनाईटेड किंगडम की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी घोषित हुई। यूके में स्थित कंपनी की तीन मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स ने साल 2016 में 5,44,401 कार निर्माण की। इतना ही नहीं पिछले साल की तुलना में कारों के उत्पादन में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। टाटा समूह ने बताया कि वाहन निर्माता कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था सोसायटी आॅफ मोटर मैन्युफेक्चर्स एंड ट्रेड (एसएमएमटी) के मुताबिक भारतीय बिजनेस समूह टाटा की कंपनी जगुआर-लैंडरोवर ने कार निर्माण में रिकार्ड बनाया है।
जगुआर-लैंडरोवर दुनिया में बिकने वाले 10 बेहतरीन ब्रिट्रिश ब्राॅन्ड्स में से हो गया है। जगुआर-लैंडरोवर के ग्लोबल सेल्स डाॅयरेक्टर एंडी ग्राॅस ने कहा कि यूके में नंबर वन बनना वाकई में एक गर्व की बात है। इससे साबित होता है कि हमारा कार के नए माॅडल्स, एडवांस टेक्नालाॅजी और क्षमता विकास में निवेश करना सही फैसला था। साल 2010 से जगुआर-लैंडरोवर ने ब्रिट्रेन की अपनी चार मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स में करीब 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिससे इन यूनिट्स में 10 एसेम्बली लाइन्स, उन्नत डीजल इंजिन, यूरोप की सबसे बड़ी एल्युमिनियम बाॅडी शाॅप, दो आधुनिकतम् प्रेस लाइन और सभी अन्य एसेम्बली लाइन्स को अपग्रेड किया गया था।