चेन्नई,। प्रतिबंध खत्म होने के बाद जलीकट्टू के आयोजन को लेकर काफी उत्साह दक्षिण भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। इस क्रम में जलीकट्टू के आयोजन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम से चेन्नई में मुलाकात की। इस मुलाकात का मकसद जलीकट्टू के खेल का आधिकारिक उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित करना रहा।
सीएम पन्नीरसेल्वम को आमंत्रित करने के साथ आयोजन समिति के अधिकारियों ने खेल के आधिकारिक तिथि की भी घोषणा की। जिसके तहत इस साल का जलीकट्टू खेल पांच फरवरी को अवानियापुरम में शुरू होगा। जिसके बाद नौ फरवरी को पालामेडू में तथा विश्वप्रसिद्ध और सबसे लोकप्रिय अलंगनल्लूर का खेल दस फरवरी को खेला जाएगा। बतादें कि जलीकट्टू पर प्रतिबंध हटाने को लेकर राज्य में हुए संघर्ष के बाद राज्य सरकार ने बिल पास किया था। जिस पर बीते दिनों राष्ट्रपति ने अपनी सहमति देकर खेल को सुचारू रूप से आयोजित किए जाने की स्वीकृति दी थी।