औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में अपने डयूटी पर तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने छुट्टी नहीं मिलने से खफा हो कर अपने सहकर्मियों पर गोली चला दी जिसमे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुयी है। औरंगाबाद जिला मुख्यालय से लगभग पचास किलोमीटर दूर नबीनगर में एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट पर सीआईएसएफ जवानों की तैनाती हुई थी। गोली चलाने वाला जवान छुट्टी नहीं मिलने से नाराज था और वह गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे उसने अपनी इंसास राइफल से चार जवानों पर गोलियों की बौछार कर दी।
इस घटना में दो जवानो ने मौके पर ही दम तोड़ दिये जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुयी है जिनका उपचार नवीनगर अस्पताल में चल रहा है। जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पी.एन साहू और एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि छुट्टी नहीं मिलने से नाराज जवान ने घटना को अंजाम दिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त जवान का हथियार भी जब्त कर मामले की जाँच की जा रही है।