चेन्नई, । दिल्ली के एम्स अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्राी जयललिता की चिकित्सा से जुड़ी एक रिपोर्ट तमिलनाडु सरकार को सौंप दी है। ज्ञात हो कि तमिलनाडु सरकार ने एम्स अस्पताल प्रबंधन को 5 मार्च को पत्र भेजकर चिकित्सा से जुड़ी रिपोर्ट मांगी थी जिसके आलोक में यह पत्रा भेजा गया है। जारी किये गए रिपोर्ट में बताया गया है कि संस्था के डाॅक्टरों की टीमों ने 05 अक्टूबर 2016 और 6 दिसम्बर 2016 के बीच पांच बार चेन्नई अस्पताल का दौरा किया था। डाक्टरों की टीम में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल थे। संस्था ने कहा कि एम्स के चिकित्सकों के दल का नेतृत्व पुल्मोनोलोजी विभाग के प्रोफेसर डा. जी.सी.खिलनानी कर रहे थे।
सभी पांच दौरों का ब्यौरा तमिलनाडु सरकार को उपलब्ध करा दिया है। डाक्टरों द्वारा की गई सभी जांच प्रक्रियाओं से जुड़ी रिपोर्ट भी तमिलनाडु सरकार को भेज दी गयी है। रिपोर्ट में वह सारा ब्यौरा दिया गया है जिसमें जयललिता की चेन्नई के अपोलो अस्पताल में जो भी चिकित्सा प्रणाली अपनायी गयी या सलाह-मशविरा किया गया , उसका पूरा विवरण एक रिपोर्ट के रूप में तमिलनाडु सरकार को सौंपा गया है। एम्स अस्पताल की ओर से उपनिदेशक, प्रशासन वी. श्रीनिवास द्वारा जारी रिपोर्ट तमिलनाडु के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव जे. राधाकृष्णन को सौंपी गयी है ताकि तमिलनाडु सरकार आने वाले दिन में इसका उपयोग कर सके अथवा खुलासा कर सके।