बेटी जाह्नवी ने मां को याद करते हुए लिखा खत जिसे पढ़कर आपकी आंखें हो जायेगी नम Jhanvi kapoor letter
हिना आजमी
श्रीदेवी की अचानक मौत ने देशभर को दुख के सागर में डुबा दिया, वहीं परिवार तो जैसे इस सागर के भंवर में फंस गया है। इस वक्त श्रीदेवी की बेटियां खुद को संभाल नही पा रही हैं। 7 मार्च को जाह्नवी का जन्मदिन है , लेकिन कितनी दुखद स्थिति है कि जन्म देने वाली मां ही उसके साथ नहीं है। जाह्नवी ने मां को याद करके एक खत लिखा (Jhanvi kapoor letter) है और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
जरा इसे भी पढ़ें : अलविदा ऐ चांदनी! करके दुनिया अंधेरी, तू चांद में ही जा मिली…
मां के सदमे से दुखी जाह्नवी लिखती हैं Jhanvi kapoor letter- मेरे सीने का खालीपन, जो मुझे बहुत कष्ट दे रहा है, मैं जानती हूं कि मुझे कैसे भी इसके साथ ही जीना सीखना होगा, जबकि मैं हर वक्त तन्हा हूं और इस अकेलेपन में भी आपके प्यार को महसूस करती हूं। मुझे महसूस होता है कि आप मुझे हमेशा दर्द और दुखों से बचाती हैं। जब भी मैं अपनी आंखे बंद करती हूं , हमेशा मुझे वे सारी बातें याद आती हैं जो आपसे जुड़ी थीं। मुझे पता है कि यह सब आप करती थीं। आप हम सबकी जिंदगी मे भगवान का आशीर्वाद थीं। मां आप बहुत अच्छी ,बहुत पवित्र, और स्नेह से परिपूर्ण थीं, यही कारण है कि ऊपरवाले ने आपको अपने पास बुला लिया लेकिन आप हमेशा हमारे साथ है।
मां आप मेरी रूह का हिस्सा हैं : Jhanvi kapoor
मेरे दोस्त हमेशा कहते थे कि मैं पूरी तरह खुश हूं और अब मैं महसूस करती हूं कि यह सब आपकी वजह से था। जब आप हमारे साथ थीं, तो कोई भी परेशानी इतनी बड़ी नही थी कि सुलझाई न जा सके। आप मुझे बहुत प्यार करती थीं, इसलिए मेरा कोई भी दिन बुरा नहीं गया। मुझे किसी पर भरोसा नहीं था और न ही किसी की जरूरत थी, क्योंकि मां आप मेरे साथ थीं। मां आप मेरी रूह का हिस्सा हैं, मेरी बेस्टफ्रैंड और मेरी हर चीज की वजह सिर्फ आप थीं।
जरा इसे भी पढ़ें : जाने श्रीदेवी की खूबसूरत बहन का सच
आपने अपनी पूरी जिंदगी मुझे दी, मेरे लिए सब कुछ किया, मैं भी आपके लिए वो सब करना चाहती थी-मम्मा। मैं आपको गर्व महसूस करवाना चाहती थी। हर सुबह मैं इस उम्मीद से काम करना चाहती थी आप मुझ पर उसी तरह गर्व करें जैसे मैं आप पर करती थीं। लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि हर सुबह ऐसी ही उम्मीद और मेहनत के साथ काम करने की कोशिश करूंगी, क्योंकि मुझे पता है आप यहीं मेरे पास हैं।
मैं आपको महसूस करती हूं- खुद में, खुशी में और पापा में भी। आप जो छाप छोड़ गई हैं यानी हमें जो सीख दे गई हैं वही हमें आगे बढ़ाने के लिए काफी मजबूत सहारा है, लेकिन आपकी कमी मुझे हमेशा खलती रहेगी।
आई लवयू मम्मा, माय एवरीथिंग….