जस्टिस आरएस चौहान ने ली उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

Justice RS Chauhan

Justice RS Chauhan

देहरादून। Justice RS Chauhan जस्टिस आरएस चौहान ने गुरुवार को राजभवन में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। जस्टिस आरएस चौहान को 11.40 पर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने शपथ दिलायी।

जस्टिस आरएस चौहान इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश थे। 31 दिसंबर को केंद्र सरकार ने उनके उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाने की अधिसूचना जारी की थी।

24 दिसंबर 1959 को जन्में जस्टिस आरएस चौहान ने अपनी अधिवक्ता की पारी राजस्थान हाईकोर्ट से शुरू की थी। वे क्रिमनल एवं सर्विस मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं।

तेलगांना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में न्याय प्रणाली में बहुत सुधार किए हैं। उन्होंने कोविड-19 प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य मामलों और झीलों के प्रबंधन जैसे प्रमुख मुद्दों को व्यवस्थित करने के प्रयास किए।

लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के लिए एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित कराने पर उनके प्रयास की सराहना की गई। चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने राजस्थान हाईकोर्ट में जून 2005 में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मार्च 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट में उनका तबादला कर दिया गया। वह एक वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में तेलंगाना हाईकोर्ट में आए और अप्रैल 2019 में तेलंगाना के चीफ जस्टिस बन गए।

जरा इसे भी पढ़े

तमंचे के बल पर युवती से दुष्कर्म
बेरोजगारों के समर्थन में हरीश रावत ने किया मौन व्रत
कुम्भ से संबंधित स्थायी व अस्थायी कार्य समय से पूर्ण हो: सीएम