सौगातों से भरे मोदी का दौरे से आदि कैलाश को मिलेगी अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचानः भट्ट

Kailash will get recognition on the international stage
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष।

Kailash will get recognition on the international stage

देहरादून। Kailash will get recognition on the international stage भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को विकास योजनाओं की सौगातों से भरा और आदि कैलाश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने वाला बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका यह ऐतिहासिक कदम
राज्य के  विकास को गति देने और पौराणिक पहचान को नई ऊंचाई देने वाला है।

उन्होंने कहा कि जिन 4200 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार उन्होंने दिया है वह राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल जैसी जरूरी सुविधाओं को अधिक बेहतर करने के साथ आपदा प्रबंधन, बागवानी और पर्यटन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के प्रति लगाव को देखते हुए उनका अपने बीच होना 1.25 करोड़ प्रदेशवासियों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करता है।

श्री भट्ट ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति अघाड़ विश्वास और सम्मान भी मोदी जी को पौराणिक स्थल आदि कैलाश और जागेश्वर धाम खींच लाती है, लेकिन उनका यहां आना देवभूमि के लिए विश्व पटल पर नई धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बनाने वाला साबित होगा।

आज मोदी सनातन और अध्यात्मिक संस्कृति एवं परंपराओं के सर्वोच्च ब्रांड एंबेसडर है, ऐसे में प्रत्येक राज्यवासी को पूर्ण विश्वास है कि उनका यहां दर्शन कर के जाना लाखों तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के इस पावन और नैसर्गिक स्थल पर खींचे चले आने का कारण बनेगा।

इसके साथ ही राज्य की तरक्की में मील का एक और पत्थर लगाने एवं पर्यटन व्यवसाय को नई असीम संभावनाओं से भरने के लिए उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से प्रधानंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

जरा इसे भी पढ़े


पीएम से मिले भाजपा अध्यक्ष, विधायकों के प्रशिक्षण शिविर से वर्चुअल जुड़ेंगे मोदी
एजेंडे के तहत कार्य कर रहे वामपंथी, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत : भट्ट
विकास पर चिंतन मनन कांग्रेस की समझ से परे : भट्ट