तो क्या काजोल ने खाया है गौमांस देखे विडियो

kajol

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने हिंदू कट्टरवादियों के डर से गौमांस से बने पकवान को भैंस के मांस का पकवान करार दे दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह मुंबई में अपने करीबी दोस्त के रेस्तरां के उद्घाटन समारोह में कुछ दोस्तों के साथ खाना खा रही हैं और वीडियो में उनके दोस्त गौमांस से बनी डिश के बारे में बता रहा है जबकि अभिनेत्री गौमांस से बनी डिश का वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल हुई जिस पर अब उन्होंने चरमपंथियों के डर से बयान ही बदल दिया है।

भारत में मुसलमानों पर हिंदू कट्टरवादियों ने समय समय पर तंग किया हुआ है और गाय का मांस खाने के संदेह में कई लोगों को सफाई का मौका दिए बिना ही हत्या की जा चुकी है लेकिन अब बॉलीवुड हिंदू अभिनेत्री काजोल गौमांस खाने के मामले में चरमपंथियों इस तरह भयभीत हैं कि वे एक ही रात में अपने बयान से मुकर गई हैं।
अभिनेत्री काजोल ने गौमांस से बनी डिश का वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दी है और सोशल साइट ट्विटर पर अपनी ट्वीट में कहा कि दोस्तों के साथ भोजन की मेज पर गौमांस के बजाय भैंस के मांस से बने पकवान मौजूद थी जिसे लेकर गलतफहमी पैदा हुई है जब कि मैं यह समझाना आवश्यक है कि यह एक धार्मिक और संवेदनशील मामला है जिसमें दिल दुखाने का कोई उद्देश्य नहीं था।
इस हाॅट अभिनेत्री ने की दूसरी शादी
दूसरी ओर काजोल वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है और उन्हें कड़ी आलोचना का निशाना बनाया जा रहा है जबकि कुछ लोगों ने काजोल को गाय का मांस खाने से चरमपंथियों की ओर से चुप्पी पर भारत में मुसलमानों भेदभाव करार दिया है।