Kalonji ke fayde
कलौजी का प्रयोग हम सभी करते है। ( Kalonji ke fayde ) इसका प्रयोग करने से हमे कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, सोडियम एवं फाइबर का भपूर गुण पाये जाते है।
जो कई रोग को दूर करने में मदद करता है। कलौंजी आपके खून में प्राप्त विषाक्त पदार्थ एवं दूसरी अशुद्धियों को दूर करने का काम करता हैं हल्के गुनगुने पानी के साथ कलौंजी खाने से बहुत ही लाभ होता है।
कलौंजी का प्रयोग करने से मधुमेह की रोकथाम करता हैं और साथ ही आपके कील-मुंहासे की परेशानियों को भी दूर करता है। क्या आपके बाल भी गिरते है तो आपको चाहिए कि कलौंजी का तेल से मसाज करे जो लाभ देता है।
नींबू में कलौंजी के तेल मिलाकर लगाने से रूसी की परेशानियों को भी दूर करती है। कलौंजी में मौजूद एंटी-बाॅक्सीडेंट कैंसर से हमे बचाता है। आपके जोड़ो के दर्द में भी कलौंजी के तेल लगाने से लाभ होता है। कलौंजी में कई ऐसे तत्व भी पाये जाते है जिनका प्रयोग करने से दिमाग की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।