आर्य नगर प्रत्याशी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)के आर्य नगर प्रत्याशी हाजी राबीउल्ल मंसूरी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन इमाम ए मस्जिद खजूर वाली हाजी हफीज अब्दुल सत्तार के हाथों से हुआ कार्यालय के उद्घाटन से पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर|
वही सैकड़ों कार्यकर्ता तथा क्षेत्र की जनता की मौजूदगी में मौलाना मौसूफ ने कहां की इतनी बड़ी संख्या में यहॉ अवाम की मौजूदगी से अब यह कहना बिल्कुल मुनासिब होगा कि अब आवाम ने अपनी पार्टी अपनी कयादत और अपने नुमाइंदे को चुनने का फैसला कर लिया है क्योंकी आवाम ने पिछले 70 सालों में सभी सियासी पार्टियों को भरपूर वोट देकर सत्ताह तक पहुंचाने का काम किया लेकिन अफसोस किसी भी सियासी पार्टी ने मुसलमानों और दलितों से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया ऐसे हालात में जन्नता ने अब फैसला कर लिया है कि अब बिरादरी नहीं हिस्सेदारी की बात होगी ।
कानपुर पूर्व ज़िला अध्यक्ष उमर मारूफ़ ने बताया की आर्य नगर प्रत्याशी हाजी राबीउल्ल मंसूरी 30 जनवरी 2017 को नामांकन करने अपने दल बल के साथ जायेगे….
मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद अतीक ,अब्दुल एजाज मंसूरी, मंसूर आलम अंसारी,जावेद मोहम्मद खॉ मोहम्मद शफीक आसिफ़ खान आदि लोग सामिल हुए।