वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्टूबर माह के अन्तिम सप्ताह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि छह महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में 24 अक्टूबर को आ रहे प्रधानमंत्री यहां अपने तीसरे संसदीय आदर्श गांव ककरहिया (काशी विद्यापीठ ब्लाक) को गोद भी लेंगे। हालंकि अभी उनके आने का आरम्भिक प्रोटोकाल जिला प्रशासन के पास नही आया है लेकिन पीएम के पीए तन्मय और पीएम के करीबी गुजरात के सांसद सीआर पाटिल, सुधांशु मित्तल ने बीते गुरुवार को ककरहिया गांव का मुआयना किया। इसके बाद वहां खुफिया विभाग के अफसरो की सक्रियता बढ़ने से पीएम के आने की सम्भावना बढ गयी है। भाजपा के नेता भी पीएम के आने की खबर सुनकर उत्साहित है। पीएम के पहले आदर्श सांसद गांव जयापुर और दूसरे नागेपुर के बाद अन्तर राष्ट्रीय खिलाडघ्यिो वाले गांव ककरहिया को लेकर अब लोगो में भी उत्सुकता बढ़ने लगी है। दो हजार की आबादी वाले ककरहिया गांव को 2014-15 में जिला प्रशासन ने लोहिया ग्राम घोषित किया है। यह गांव लहरतारा और कोरौता से सीधे जुड़ा है। गांव में 300 मीटर सीसी रोड बन चुकी है। 500 मीटर सीसी रोड बनाने का काम चल रहा है। 60 शौचालय भी बन चुका हैं, 90 शौचालय का निर्माण कार्य जारी है। पूरे गांव का विद्युतीकरण हो चुका है। गांव में सीवर लाइन भी है। बच्चों के पघ्ने के लिए प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल है। आंगनबाघ्ी केंद्र है। नंद भवन का निर्माण जारी है। इस गांव को पहलवानों और जुघ्डोका के गांव के रूप में पहचाना जाता है। रामाश्रय पाल, रामाश्रय यादव समेत चार अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी इसी गांव से है।