जम्मू । कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के बावजूद सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा जबकि श्रीनगर में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। जहां एक ओर श्रीनगर के कुछ इलाकों में आज भी वाहनों की आवाजाही देखने को मिली। दूसरी ओर घाटी के अन्य जिलों के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में, सिविल लाइन और बाहरी सीमा के कुछ इलाकों में आज दुकानें खुलीं तथा श्रीनगर के कुछ इलाकों में बसों के अलावा निजी और सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नजर आए। अलगाववादी गुटों हुर्रियत कान्Úेंस और जेकेएलएफ द्वारा बंद के कारण स्कूल, और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज भी बंद रहे। इस दौरान कश्मीर में कहीं भी लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है, लेकिन कानून एवं व्यवस्था कायम करने और रोजमर्रा के काम करते वक्त लोगों को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर कापफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। घाटी में जारी बंद का नेतृत्व कर रहे अलगाववादी सप्ताह भर का आंदोलन कार्यक्रम जारी करते हैं। अलगाववादियों ने बुधवार देर रात बंद को 17 नवंबर तक बढ़ाते हुए, बीच-बीच में 15 घंटे की ढील भी दी है।