जम्मू । कश्मीरी युवकों को आतंकवाद के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए केंद्र सरकार अब ठोस कदम उठाएगी। इसी की कड़ी में केंद्र सरकार नेे रोजगार की नई योजनाओं पर अमल शुरू कर दिया है। कश्मीरी युवकों को आतंकवाद और हिंसा की राह से हटाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस योजना के तहत केंद्रीय सैन्य बलों में भी कश्मीरी युवकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
रोजगार के लिए पहले से चल रही योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें नए स्वरूप में सामने लाने की कवायद तेज है। रियासत सरकार की सलाह से इस योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इंडियन रिजर्व बटालियन की 5 नई बटालियनें कश्मीर में तैनात होंगी। इसके लिए लगभग 5 हजार कश्मीरी युवकों की भर्ती की जाने वाली है।