रुद्रप्रयाग । केदारनाथ यात्रा को लेकर डीडीएमए द्वारा पैदल मार्ग तैयार किया जा रहा है। हालांकि इस मार्ग पर गौरीकुंड से केदारनाथ तक आवाजाही शुरू हो गई है किंतु टूटे पुश्ते, रेलिंग पेंटिग और सुरक्षा दीवार लगाने का काम जोरों पर चल रहा है। केदारनाथ यात्रा शुरू होने के लिए अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। सरकार की ओर से गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा और डीएम रंजना के तीन बार के केदारनाथ दौरे के बाद अब यात्रा तैयारियों में तेजी से काम होने लगे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अथोरिटी डीडीएमए द्वारा गौरीकुंड से रामबाड़ा के बीच पैदल मार्ग को सुव्यवस्थित बनाया जा रहा है।
पैदल मार्ग पर जहां भी डेंजर जोन है उसे सुधारने का काम हो रहा है जबकि रेलिंग को पेंट लगाकर चमकाने का काम हो रहा है। इधर केदारनाथ से रामबाड़ा तक नेहरु पर्वतारोहण संस्थान निम भी पैदल मार्ग को संवार रहा है। इस बार केदारनाथ पैदल मार्ग में तीन से चार स्थानों पर ही ग्लेश्यिर मौजूद है जो यात्रा शुरू होने तक कापफी पिघल जाएंगे। डीडीएमए के ईई इंद्रजीत बोस ने बताया कि 25 अप्रैल तक हर हाल में पैदल मार्ग को पूरी तरह यात्रा के लिए तैयार कर दिया जाएगा। इसके बाद छूटे कार्य किए जाएंगे जो शीतकाल में संभव नहीं थे। इधर डीएम रंजना ने बताया कि 3 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए प्रशासन स्तर की सभी व्यवस्थाएं प्रगति पर है। यात्रा से जुड़े विभाग युद्धस्तर पर कार्य में लगे हैं।